Aamir khan took 1 year to say finally yes for nitesh tiwari dangal

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज 60 साल के हो गए हैं. आमिर देश के उन कलाकारों में गिने जाते हैं, जो अपने प्रोजेक्ट बेहद सोच समझकर चुनते हैं और जब उनकी फिल्म आती है तो बॉक्स ऑफिस पर पैसों की भी बारिश होती है. बाहुबली और पुष्पा 2 जैसी फिल्मों ने बंपर कमाई जरूर की, लेकिन आमिर खान की ‘दंगल’ का रिकॉर्ड आज तक कोई फिल्म तोड़ नहीं पाई है. पर क्या आपको मालूम है कि आमिर शुरुआत में इस फिल्म को करना ही नहीं चाहते थे. जी हां, उनके करियर की ही नहीं, बल्कि देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के लिए हां बोलने में आमिर ने एक साल लगा दिए थे.

आमिर के बर्थडे के मौके पर दंगल फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने दंगल फिल्म के बारे में बात की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि आमिर को पहली बार में ही दंगल की स्क्रिप्ट पसंद आ गई थी, लेकिन वो अपने करियर के उस पड़ाव पर फिल्म करने को लेकर असमंजस में थे. नितेश तिवारी ने बताया, “महावीर फोगाट के किरदार के लिए हमेशा से आमिर ही मेरे दिमाग में थे. मैं बहुत खुश और लकी था कि वो इसमें काम करने को तैयार हुए. वो रोल और स्क्रिप्ट से तुरंत ही कनेक्ट हो गए थे, पर वो अपने करियर के उस स्टेज पर फिल्म करने को लेकर असमंजस में थे.”

आमिर ने कही थी ये बात

नितेश तिवारी ने कहा कि वो महावीर फोगाट का रोल प्ले करना चाहते थे, क्योंकि वो ऐसे कैरेक्टर निभा रहे थे जो काफी नौजवान थे, जिसमें धूम 3 भी थी. नितेश से आमिर ने कहा था, “अगर आप कुछ साल रुकने के लिए तैयार हैं तो हम फिर से इस फिल्म के लिए जुड़ सकते हैं.” आगे नितेश ने कहा, “लेकिन फिर एक साल के अंदर ही, जब पीके रिलीज होने के लिए तैयार थी, मैंने उन्हें फिर से कहानी सुनाई तो उन्होंने कहा, ‘चलो इसे करते हैं, इसने मुझे छोड़ा ही नहीं है.’ तो उन्होंने फाइनली हां करने के लिए एक साल लिया. मैं तो दरअसल और ज्यादा इंतजार करने के लिए तैयार था.”

दंगल की कमाई

आमिर खान की फिल्म दंगल 23 दिसंबर 2016 को रिलीज हुई थी. फिल्म करीब 70 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी और इसने दुनियाभर में 2070 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे. फिल्म ने चीन में इतिहास रचते हुए 1300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. भारत में फिल्म ने 535 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख अहम रोल में थे.

Leave a Comment