Abhishek bachchan waneted to quit acting remembered amitabh bachchan word.

अभिषेक बच्चन को फिल्मों में उनको पिता अमिताभ बच्चन की तरह सफलता नहीं मिल पाई है. कई मौकों पर पिता से उनकी तुलना भी होती है. हालांकि, अभिषेक के सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम उनके पिता ही है. एक समय था जब अभिषेक ने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था, लेकिन फिर पिता ने उन्हें समझाया.

अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘बी हैप्पी’ को लेकर चर्चा में हैं. 14 मार्च को उनकी ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान नयनदीप रक्षित को दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने उन दिनों को याद किया जब वो एक्टिंग छोड़ना चाहते थे.

अभिषेक बच्चन ने क्या बताया?

अभिषेक ने कहा, “मैं अपने करियर की शुरुआत में अपनी फिल्मों के साथ बहुत मुश्किल समय से गुजर रहा था. जो कुछ भी मैं कोशिश कर रहा था, मैं जो कुछ भी हासिल करना चाहता था उसे हासिल नहीं कर पा रहा था और जो स्टैंडर्ड मैंने खुद के लिए सेट किए थे, उनके अनुसार नहीं पहुंच पा रहा था.”

अमिताभ बच्चन ने क्या समझाया था?

अभिषेक ने आगे कहा, “मुझे याद है कि एक रात मैं अपने पिता के पास गया और कहा कि मैंने गलती की है. जो कुछ भी मैं कोशिश कर रहा हूं वो काम नहीं कर रहा है. शायद, ये दुनिया का तरीका है मुझे बताने का कि यह आपके लिए नहीं है. उन्होंने मुझसे कहा, ‘मैं पिता नहीं बल्कि तुम्हें एक एक्टर के तौर पर बता रहा हूं. तुम्हें अभी बहुत आगे जाना है. तुम हर फिल्म के साथ सुधार कर रहे हो. मेहनत करते रहो, जहां जाना चाहते हो वहां पहुंच जाओगे.’”

अभिषेक ने ये भी कहा, “जब मैं उनके कमरे से बाहर निकल रहा था तो उन्होंने कह कि मैंने तुम्हें हार मानने वाला नहीं बनाया, लड़ते रहो.” अभिषेक का कहना है कि उनके लिए इन शब्दों का काफी महत्व था.

Leave a Comment