Actress Aditi Sharma Break Her Silence responds to husband Abhineet Kaushik allegations.

टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा बीते काफी दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. एक्ट्रेस की निजी जिंदगी में काफी उथल-पुथल मची हुई है. उनका रिश्ता अब टूटने की कगार पर नजर आ रहा है. दरअसल अदिति शर्मा पर एक्टर अभिनीत कौशिक ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 4 महीने पहले सीक्रेट तरीके से उनके साथ शादी की और अब वो उन्हें तलाक देने जा रही हैं. तलाक की वजह उन्होंने बताई है कि अदिति का उनके को-स्टार के साथ अफेयर चल रहा है. अभिनीत कौशिक के लगाए आरोपों पर अब एक्ट्रेस ने भी चुप्पी तोड़ी है.

अभिनीत कौशिक ने इंडिया फ़ोरम के साथ इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा, जिसमें उन्होंने खुलासा किया गया कि अभिनीत अक्सर उन पर धोखा देने का आरोप लगाते थे, यहां तक कि पुरुषों के साथ नॉर्मल बातचीत करने पर भी. इसके अलावा अभिनीत जिसके साथ अदिति का नाम जोड़ रहे हैं. उसे लेकर उनका कहना है कि वो और समर्थ्य सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि अभिनीत उन्हें गलत-गलत नामों से पुकारते हैं.

बात-बात पर शक करता था – अदिति शर्मा

अदिति शर्मा ने कहा, “वह हर दूसरे दिन मुझ पर धोखा देने का आरोप लगाता था, समर्थ्य और मैं सिर्फ़ अच्छे दोस्त हैं. लेकिन अगर मैं किसी आदमी को देखती, किसी मैसेज का जवाब देती या किसी पार्टी में किसी से बात करती, तो यह एक मुद्दा बन जाता. वह मुझे बुरे-बुरे नामों से पुकारता. यहां तक ​​कि दिल वाला इमोजी इस्तेमाल करने पर भी झगड़ा हो जाता. जब हम मदद के लिए काउंसलर के पास गए, तो उसने उसकी चिंताओं को उसकी अपनी इनसिक्योरिटी बताकर खारिज कर दिया.”

Leave a Comment