Sholay film holi song shooted in 10 days amitabh bachchan dharmendra hema malini.

आज देशभर में रंगों का त्योहार मतलब होली मनाई जा रही है. ऐसे मौके पर बॉलीवुड के गाने काफी कारगर रहते हैं. हालांकि, फिल्मों के अलावा भी बात की जाए, तो असल में भी फिल्मी सितारे इस त्योहार को काफी धूमधाम से मनाते हैं. कई फिल्मों में होली के लिए स्पेशल सॉन्ग बनते हैं, जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं. इसी में से एक गाना साल 1975 में आई फिल्म शोले का है, जिसे बनाने में काफी वक्त लगा था.

हम जिस गाने की बात कर रहे हैं, वो अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का गाना है, जिसके बोल ऐसे है- होली के दिन दिल खिल जाते हैं. इतना वक्त बीत जाने के बाद भी इस गाने को काफी पसंद किया जाता है. हालांकि, शोले फिल्म की भी क्रेज अभी तक बरकरार है. लेकिन, अगर सिर्फ गाने के बारे में बात की जाए, तो इसकी शूटिंग में 10 दिन का वक्त लग गया था. इतना ही नहीं, बल्कि इसको शूट करने के दौरान रंग भी खत्म हो गया था.

10 दिन तक चली थी शूटिंग

रमेश सिप्पी की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को क्लासिक के तौर पर जाना जाता है. फिल्म के डायरेक्टर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक पुराने इंटरव्यू में इसके गाने के बारे में बात किया था. उन्होंने कहा कि इस गाने को शूट करना हमारे लिए काफी मुश्किल था, क्योंकि ये फिल्म का एक अहम पार्ट था. इस गाने के बाद से ही फिल्म की कहानी में बदलाव आने वाला था. आगे उन्होंने बताया कि सिर्फ गाने की ही शूटिंग 10 दिन तक चलती रही.

Leave a Comment